Amazon Pay Later क्या है? जानिये कैसे बिना पैसे दिए भी आप Amazon से कोई भी प्रोडक्ट खरीद सकते है 

आप अमेजॉन के बारे में तो जानते होंगे। अमेजॉन एक इकॉमर्स वेबसाइट है जहां दुनियाभर में करोड़ों लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं। इस इंटरनेट के युग में ऑनलाइन शॉपिंग एक बहुत बड़ी चीज के रूप में सबके सामने उभर के आयी है। आपने भी जरूर कभी ना कभी ऑनलाइन शॉपिंग की होगी हो सकता है अमेजन के जरिए ही। सिर्फ अमेजन ही नहीं  इसके अलावा भी ऐसी काफी सारी वेबसाइट है जहाँ आपको ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा मिलती है। इसके जरिए आप घर बैठे बैठे जो आप चाहो वह पा सकते हो सिर्फ एक click के जरिए।

लेकिन बदलती दुनिया के साथ-साथ चीजें भी बदलती है, कहने का मतलब है की अब ऑनलाइन शॉपिंग का तरीका बदल चुका है। और इस बदलाव के बारे में आज हम बात करेंगे जो अमेज़न द्वारा लाया गया है Amazon Pay Later के रूप में।

आज हम आपको अमेजॉन की ऐसी सर्विस के बारे में बताने वाले हैं जिसे एक्टिवेट करने के बाद आपके पास भले ही पैसे ना हो फिर भी आप अमेजॉन से शॉपिंग कर सकते हैं, और जब आपके पास पैसे हो अगले महीने या 2 से 3 महीने के भीतर तब आप उसका पेमेंट कर सकते हैं जोकि Amazon का एक काफी अच्छा feature के रूप में सामने आया है। और काफी सारे लोग इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं।

अब आपके मन में होगा कि Amazon Pay Later क्या है, इन सभी सवालों का जवाब देने के लिए आज हम आपकी मदद करेंगे।

अगर आप उनमें से एक हैं जिन्होंने अमेजॉन पे लेटर के बारे में सुना है या फिर नहीं सुना है तो आज आप एकदम सही जगह आए हैं क्योंकि आज इस साइट के माध्यम से हम अमेज़न पे लेटर से जुड़ी सारी चीजें और सारे आपके doubts सॉल्व करेंगे जो आपके मन में चल रहे हैं, उसके अलावा हम आपको वह सारी बारीकियाँ बताएंगे अमेजॉन पे लेटर से संबंधित जो आपको जरूर जाना चाहिए ताकि आप उसका सही तरीके से इस्तेमाल कर सके। 

साथ हम आपको यह भी बताएंगे कि अमेज़न पे लेटर कैसे एक्टिवेट करें और कैसे उससे खरीदारी करें। साथ ही उसकी Amazon Pay Later Eligibility Criteria भी हम आपको अच्छे से समझाएंगे तो हमारे साथ बनी रहिये।

Amazon Pay Later क्या है? What Is Amazon Pay Later?

जैसे मान लीजिये, आपको अमेजॉन साइट से कोई प्रोडक्ट खरीदना है लेकिन अभी आपके पास पैसे नहीं है, तब आप इस सुविधा के कारण उस प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं और फिर अमेज़न.pay later सर्विस के द्वारा आप उसका भुगतान 3 से 12 महीने की EMI के रूप में बादमे जब आपके पास पैसे हो तब कर सकते हैं। और फिर इस ईएमआई का भुगतान आप आने वाले महीनों में क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड या यूपीआई के जरिए कर सकते हैं।

अमेजॉन ने आईडीएफसी बैंक और CapFloat Financial Services Private Limited (“axio”) के साथ पार्टनरशिप कर रखी है।

Amazon pay Later को एक्टिवेट कैसे करें? How To Activate Amazon Pay Later?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में अमेजॉन ऐप को ओपन करना है अगर आपके फोन में अमेजॉन ऐप नहीं है तो आप उसको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले।
  • उसके बाद आप अपना अकाउंट लॉगिन कर ले अगर आपका अमेज़न अकाउंट नहीं है तो फिर आप create-new-account पर क्लिक करके अपना नया अकाउंट बना ले।
  • उसके बाद जब आप साइनअप करेंगे तो आपको फोन पर अमेज़न का होम पेज खुलकर सामने आ आएगा, और आपको वहा amazon.pay का ऑप्शन दिखेगा। आप फिर इस पर क्लिक कर ले या फिर आप सबसे दाहिनी और सबसे नीचे 3 लाइंस का ऑप्शन दिख रहा है उसमें क्लिक करें।
  • उसके बाद आपको सबसे ऊपर amazon.pay का ऑप्शन दिखेगा फिर आपको वहां क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा।
  • अब आपको अमेजॉन पे लेटर का ऑप्शन दिखेगा उसके नीचे गेट स्टार्टेड लिखा होगा, आपको गेट स्टार्टेड में क्लिक कर लेना है, फिर उसके बाद आप के आगे एक और नया पेज खुल जाएगा जहां आपको amazon.pay लेटर से रिलेटेड सारी जानकारियां डिटेल से मिल जाएगी।
  • वहां लिखा होगा बहुत बड़े अक्षरों में “Buy-now-pay-later” जिसका मतलब होता है कि आप अभी खरीदी ले और बाद में उसका कीजिए भुगतान, जहां आपको लिखा होगा कि आपको ₹60000 तक का इंस्टेंट क्रेडिट इस एप के द्वारा मिल जाएगा अगर आप अमेज़न पे लेटर का इस्तेमाल करते हैं तो। 
  • यहां आपको इसके लिए कोई एक्स्ट्रा चार्जेस या hidden चार्जेस नहीं लगेंगे, उसके साथ साथ ही आपको काफी जल्दी ही आर्डर प्लेस कर दिया जाएगा सिर्फ एक टेप के जरिए।
  • और नीचे लिखा होगा कि कैसे सिर्फ 60 सेकेंड के अंदर ही आप amazon.pay लेटर एक्टिवेट कर सकते हैं। 
  • आप नीचे देखेंगे कि अगर आप इसमें ऑटो repayment करते हैं तो आपको रूपये 150 तक का कैशबैक मिलेगा जो एक वेलकम ऑफर होगा आपके लिए इस साइट के द्वारा। 
  • फिर नीचे और भी काफी सारी जानकारियां दी गई होगी अगर आप चाहे तो उसको स्क्रोल डाउन करके पूरा अच्छे से पढ़ समझ सकते हैं इस साइट के द्वारा जो जो यह बताया गया है।
  • उसके बाद आपको नीचे amazon.pay लेटर को एक्टिवेट करने के लिए साइन अप पर क्लिक करना होगा।
  • साइन अप में क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जहां आपको पैन नंबर की डिटेल मांगी जाएगी और वहां आपको अपने पैन नंबर के 4 डिजिट एंटर कर देने हैं।
  • और उसके बाद नीचे अपनी डेट ऑफ बर्थ डालकर एग्री और कंटिन्यू के आगे क्लिक कर दे।
  • जिसके बाद आप की डिटेल्स वेरीफाई की जाएगी अमेजॉन वेबसाइट के जरिए उसके बाद इस ऐप के जरिए आपकी प्रोफाइल और क्रेडिट लिमिट भी चेक की जाएगी। उसके बाद जितनी भी अमाउंट के लिए आप एलिजिबल होंगे इस साइट में अमेज़न पे लेटर यूज़ करने के लिए उतना अमाउंट आपके सामने नए पेज में आपको दिखाया जाएगा।
  • जैसे मान लिया जाए आप की लिमिट है 20000 की तो आपके सामने एक नया पेज में दिखाया जाएगा कि congratulations आप ₹20000 तक की लिमिट का सामान खरीद सकते हैं, बाकी डिटेल आप उसमें पढ़ सकते हैं।
  • आपको एक और ऑप्शन जो नीचे होगा agree and continue उसमें क्लिक कर देना होगा होगा उसके बाद आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा जहां आपको अपना ऑटो repayment को set करना होगा।
  • वहां आपको एक बैंक सेलेक्ट करने का ऑप्शन होगा तो वहां से आप अपना जिस बैंक का इस्तेमाल करते हैं उसको bank को सेलेक्ट करेंगे, उसी बैंक अकाउंट से आपको अमेजॉन पे लेटर से अपना भुगतान करना होगा।
  • उसके बाद आपको वहां जो पेमेंट मोड है उसको सेलेक्ट करना होगा, जहाँ दो ऑप्शन आएंगे एक होगा डेबिट कार्ड का दूसरा नेट-बैंकिंग, जिसे आप यूज़ करते आप उसको सेलेक्ट कर ले।
  • मान लीजिए अगर आप डेबिट कार्ड यूज करते तो उसको सेलेक्ट कर ले, और उसके बाद प्रोसीड में क्लिक करें।
  • अब आपको वहां नए पेज में अकाउंट नंबर की डिटेल्स मांगी जाएगी फिर आप अपने बैंक अकाउंट नंबर को वहां डाल दे।
  • और फिर उसके बाद आपको वहां वेरीफाई पर click करना होगा। अकाउंट वेरीफाई होते ही वहां ग्रीन कलर का टिक मार्क उसके आगे आ जाएगा साथ ही नीचे ऑप्शन में आपका नाम भी लिखा हुआ आ जाएगा जो कि आपके बैंक अकाउंट में दर्ज होगा।
  • उसके बाद आपको कंटिन्यू में क्लिक कर देना है और फिर एक नया पेज खुलेगा जहां आपके अमेजॉन पे लेटर की डिटेल आपको दिखने लग जाएगी जहां आपके मैक्सिमम अकाउंट अमाउंट की डिटेल्स के साथ-साथ स्टार्ट डेट, एंड डेट और फ्रीक्वेंसी भी आपको नजर आने लग जाएगी।
  • उसके बाद आपको प्रोसीड में क्लिक करना होगा उसके बाद आप re डायरेक्ट हो जाएंगे अपने बैंक जो आपने बैंक account अभी डाला है उसके लॉगइनपेज में।
  • फिर आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर अपने बैंक अकाउंट में लॉगिन कर लेना है, उसके बाद वहां आपको अपना सीआरए नंबर डालना है फिर आपको वहां “गेट माय कार्ड्स” में क्लिक करना है नीचे।
  • उसके बाद आपको आपकी card डिटेल्स मिल जाएगी, उसे सेलेक्ट करके नीचे atm.pin डाले अपना और उसके बाद नीचे secure login में click कर दे।
  • और फिर इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में एक ओटीपी सेंड किया जाएगा मैसेजिंग के जरिए आपको जो ओटीपी कोड मिलेगा वहां उसे आपको दर्ज करके वेरीफाई में क्लिक कर देना है।
  • आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आपको ट्रांजैक्शन डीटेल्स आपकी जो है वह मिल जाएगी उसके बाद जो नीचे टर्म्स एंड कंडीशन का पैनल है वहां उसको एक्सेप्ट कर लेना है।
  • उसको एक्सेप्ट करने के बाद आपके सामने एक blue tick आ जाएगा। उसे करने के बाद नीचे कंफर्म का ऑप्शन होगा वह क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां आप का ट्रांजैक्शन स्टेटस आपको दिखेगा कुछ देर बाद इंतजार करने के बाद मर्चेंट साइड में रीडायरेक्ट हो जाएंगे, फिर उसके बाद आपको नीचे प्रोसीड में क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा आपको बताया जाएगा कि आपका amazon.pay लेटर रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुली हो चुका है और उसके बाद आप फिर से ऐमेज़ॉन पेज में रीडायरेक्ट हो जाएंगे।

Amazon पे लेटर से खरीददारी कैसे करे? How To Buy Products By Amazan Pay Later?

चलिए अब हम जानते हैं कि amazon pay later से आपको कोई भी सामान कैसे खरीदना है।

  • आप वहां से कोई भी प्रोडक्ट select कर लीजिए, मान ले आपने कोई भी प्रोडक्ट वहां से चूस कर लिया है।
  • उसके बाद आप उसे सेलेक्ट करने के बाद नीचे स्क्रोल डाउन करके buy-now में क्लिक करें।
  • उसके बाद आपके सामने अपने पेज में आपकी आर्डर summary आ जाएगी। फिर नीचे आपको pay with के ऑप्शन में क्लिक कर देना है।
  • और फिर एक नए पेज में आपके सामने जितने भी पेमेंट ऑप्शन इस वेबसाइट पर अवेलेबल है आपको दिखने लग जाएगे, जिसमें से amazon.pay लेटर का भी एक ऑप्शन होगा।
  • वो आपको सिलेक्ट कर लेना, उसके बाद ऊपर कंटिन्यू में click कर ले। उसके बाद place your ऑर्डर में क्लिक करें।
  • उसके बाद आपको PAN वेरिफिकेशन के लिए अपने पैन नंबर का जो 4 डिजिट होता है उसको enter कर देना है, फिर नीचे वेरीफाई एंड कंटिन्यू ऑप्शन में क्लिक कर देना है।
  • पैन नंबर के वेरीफाई होते ही आपको आर्डर प्लेस हो जाएगा जहां पर मैसेज लिख आएगा ऑर्डर placed thankyou और उसके बाद आपके रजिस्टर ईमेल में भी कंफर्मेशन में आ जाएगा कि आपका ऑर्डर सबमिट हो चुका है। जहां आपको आपकी बिल ड्यू डेट भी मिल जाएगी। यानी कि उस डेट तक आपको इसका पेमेंट करना पड़ेगा या फिर आप चाहे तो उससे पहले भी इसका पेमेंट कर सकते हैं।
  • उसके बाद जब आप अपने अमेज़न पेज में वापस जाएंगे और दोबारा से pay later में क्लिक करेंगे तो आपको दिखेगा कि जितने भी पैसे की लिमिट आपको मिली थी और उसमें से जितने की भी आपने शॉपिंग करी है उस अमाउंट को भी वहां दिखाया जाएगा।
  • और नीचे मेक पेमेंट का ऑप्शन होगा तो जब भी आपको अपने प्रोडक्ट का पेमेंट करना है तो आप चेक मेक पेमेंट के ऑप्शन में क्लिक कर देंगे, जहां आप नीचे टोटल आउटस्टैंडिंग में क्लिक करेंगे और वहां उनको पेमेंट कर देंगे pay now में क्लिक करने के बाद।
  • उसके बाद आपके सामने एक पेमेंट गेटवे page आ जाएगा जहां आपको पेमेंट के काफी सारे ऑप्शंस मिलेंगे जैसे डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग UPI, जिससे से भी आप पेमेंट करना चाहे आप अपने प्रोडक्ट का पेमेंट वहां कर दे।
  • और इस तरीके से आप अमेजॉन पे लेटर की सहायता से अपने प्रोडक्ट खरीद कर उसका पेमेंट बाद में कर सकते हैं।

Amazon Pay Later Eligibility

  • आपके पास एक वेरीफाइड नंबर वाला अमेजॉन अकाउंट होना चाहिए।
  • आपके पास एक वैध पैन कार्ड होना चाहिए।
  • किसी भी एक चुनिंदा और वैध बैंक अकाउंट में अपना एक बैंक अकाउंट खाता होना चाहिए।
  • पते और प्रमाण के लिए एक आधिकारिक वह दस्तावेज होना चाहिए जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड या फिर आधार कार्ड कुछ भी शामिल हो सकता है।
  • आपकी उम्र 23 या 23 साल से ऊपर ही होनी चाहिए।
  • आपके पास अपना एक पासपोर्ट आईडी भी होनी चाहिए।

FAQs

अमेज़न पे लेटर क्या होता है? 

अमेज़न पे लेटर एक instant क्रेडिट सुविधा है जिसका लाभ एक अमेज़न ग्राहक अमेज़न पर खरीदारी करते समय उठा सकता हैं। इस सुविधा के साथ, वे सामान खरीद सकते हैं और फिर अगले महीने या 3 से 12 महीनों में किश्तों में उस सामान भुगतान कर सकते हैं।

Amazon ने अमेज़न पे लेटर सुविधा के लिए किन बैंको के साथ पार्टनरशिप की है? 

अमेजॉन ने आईडीएफसी बैंक और CapFloat Financial Services Private Limited (“axio”) के साथ पार्टनरशिप कर रखी है।

Amazon पे लेटर में अधिकतम कितने रूपये तक EMI की जाती है?

Amazon पे लेटर में अधिकतम 60,000 रूपये तक की EMI की जाती है।
EMI उपलब्धता के खरीददारी और आपके एलिजिबिलिटी के हिसाब से अलग अलग दाम है

क्या अमेजॉन पे लेटर एक्टिवेट करते समय कोई एक्स्ट्रा चार्ज या hidden चार्जेस लगते हैं?

नहीं, अमेजॉन pay later  को जब आप अमेजॉन की वेबसाइट से एक्टिवेट करेंगे तो तब आपको कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज या hidden चार्ज देने की कोई आवश्यकता नहीं होगी। 

निष्कर्ष (Conclusion)

हम उम्मीद करते हैं कि अब आपको इस साइट की सहायता से अमेज़न पे लेटर से जुड़ी सारी जानकारियां पता चल चुकी होगी। उसके साथ ही अब आपको यह भी पता चल चुका है कि कैसे आपको अमेज़न पे लेटर की सुविधा का फायदा उठाना है और किस तरह इसमें रजिस्ट्रेशन करके अपना प्रोडक्ट को खरीदना है।

आपने इस पोस्ट के जरिए जाना की कैसे बिना पैसे होते हुए भी आप अमेजन में AMAZON PAY LATER की सुविधा के कारण कोई भी प्रोडक्ट खरीद सकते हैं EMI के रूप में  किस तरीके से बदलते शॉपिंग खुद को भागीदार बना सकते हैं।

पढ़ने के लिए धन्यवाद

5/5 - (1 vote)

Leave a comment