Captcha Code Kya Hai | What is Captcha Code in Hindi

हेल्लो दोस्तों,

आप सबने कई वेबसाइट में CAPTCHA को भरा होगा और आपको यह नहीं पता है कि CAPTCHA Meaning In Hindi क्या होता है? तो कोई बात नहीं आज में इस लेख पता चल जाएगा।

में आपकी प्रॉब्लम समजता हूं कि जब आप कैप्चर को enter करते हो तो आप Lower case letter L जगह आप 1 डालते हैं और uppercase letter O कि जगह 0 डालते हो तो आपको एक error मिलती है और फिर से CAPTCHA Enter करना पड़ता है।

मुझे विश्वास है कि आप सबको ऐसा लगता होगा कि यह प्रॉब्लम मुझे बहुत बार आती है परंतु यह सब आपको नहीं परंतु दूसरे कई सारे लोगो को इस प्रकार की प्रॉब्लम्स आती है। कई बार आपके सामने कुछ solve करने के लिए CAPTCHA code आते हैं और इने सॉल्व करना बहुत मुश्किल होता है।

तो आज आप लोग यह जानने को मिलने वाला है कि CAPTCHA Meaning In Hindi क्या है और यह क्यूं उपयोग किया जाता है। तो चलिए मित्रो जल्दी से शुरू करते हैं,

CAPTCHA क्या है (CAPTCHA Meaning In Hindi)

आपने बहुत सारी बड़ी वेबसाइट और कोई भी जगह आपने फॉर्म या किसी भी वेबसाइट में कॉमेंट करते समय आपको एक खाली जगह एक box देखने को मिल जाते हैं और इसे यह मालूम चलता है कि user Rear है कि रोबोटी यूजर तो नहीं है जैसे कि बोट भी कह सकते हो।

CAPTCHA सबसे पहले दुनिया में 2000 में Luis von Ahn, Manuel Blum, Nicholas Hopper and John Langford के द्वारा CAPTCHA लाया गया था और यह सब Carnegie Mellon University में प्रोफेसर थे। यह एक ऐसी टेक्निक है कि जिसे यूजर और मशीन के बीच फरक कर सकते हैं।

आसान भाषा में कहे तो CAPTCHA Meaning In Hindi यह होता है कि एक ऐसा जरिया जो कि एक सुरक्षा चेक की तरह काम करता है और जिसको रोबोट या मशीन को पार करना इंपॉसिबल है। इसका उपयोग करके spam तक पोहच ने से रोका जा सकता है।

CAPTCHA Full form

CAPTCHA Full form Completed automated public Turing Test to tell the computer and human apart इसका हिंदी में यह अर्थ होता है कि कंप्यूटर और मानव को अलग करने के लिए स्वचालित सार्वजनिक ट्यूरिंग टेस्ट पूरा किया होता है।

CAPTCHA के प्रकार

आप कभी भी किसी वेबसाइट में अकाउंट बनाते हो या कुछ कॉमेंट करते हो तब आपको एक कैप्तचा भरने को कहा जाता है। क्या आपको पता है कि captcha के कितने प्रकार होते हैं? नहीं पता है तो कैप्चर को 8 भागो में विभाजित किया गया है जिन में बारे में नीचे विस्तार पूर्वक बताया गया है,

1. Text CAPTCHA

आप किसी भी website में लॉगिन या कोई काम करते हो तो आपको नीचे एक जगह captcha देखने को मिला होगा जिसमें सीधा उलटा टेक्स्ट लिखा होता है जीने Text CAPTCHA कह सकते हो।

इसमें आडी और तिरछी रेखा होती है जिन में बड़े और छोटे टेक्स्ट लिखे होते हैं जैसे बड़े टैक्स्ट में X और छोटे टैक्स में a होता है जीने कंप्यूटर नहीं समज नहीं सकता है परंतु एक इंसान समज सकता है।

2. Audio CAPTCHA

एक ऐसा कैप्चर आपको देखने मिलता है जिसमें सबसे पहले कुछ सुनाया जाता है और सुनाई देने के बाद आपको आपने कीबोर्ड की मदद से टाइप करना होता है इस प्रकार के कैपतचा को Audio CAPTCHA कह सकते हो। इस प्रकार के कैप्टचा बहुत कम देखने को मिलते हैं जिन का उपयोग वह करते जिन में ज्यादा सुरक्षा रखनी होती है।

3. Image CAPTCHA

जब आप गूगल कोई भी काम करते हो जिन आपको एक image देखने को मिलता है जिने image CAPTCHA कह सकते हो और यह आपको कई बार देखने को मिलता होगा। इसमें आपको एक image देखने को मिल ती है जिन में से एक इमेज को सिलेक्ट करना होता है।

4. Maths solving CAPTCHA

आपने कभी ऑनलाइन ट्रेन कि टिकेट या ट्रेन का स्टेस्ट देखा होगा तब आपको एक Maths solving CAPTCHA मिला होगा जिन में आपको जवाल का जवाब देना होता है।यह CAPTCHA Indian railways में ज्यादा देखने को मिलता है।

5. 3D CAPTCHA

यह एक खास प्रकार का CAPTCHA होता है जिन का उपयोग बहुत ही कम किया जाता है इसमें आपको 3D आकार में कुछ लिखा होता है। जीने समझ कर आपको टाईप करना पड़ता है।

6. Ad injected CAPTCHA

यह भी एक प्रकार का खास captcha होता है जिन में आपकी किसी भी ब्रांड की ad देखने को मिलती है और आपको बताना होता है कि वह किस ब्रांड की एंट थी और आपको उसका जवाब टाईप करना होता है।

7. jQuery slider CAPTCHA

यह भी एक खास प्रकार का CAPTCHA होता है जिन में आपको jQuery slider होता है जीने समझ कर बताना है कि यह क्या है। इस प्रकार का CAPTCHA एक प्लगिन के मदद से होता है और यह वेबसाइट spamming से बचने के लिए किया जाता है।

8. Re CAPTCHA

यह CAPTCHA आपको तब दिखने को मिलता है जब आप गूगल में किसी फॉर्म भरते हो तब आपको एक साइड में I am not robot का CAPTCHA होता है जिन पर क्लिक कर रहता है।

कैप्चा का उपयोग क्यों किया जाता है?

CAPTCHA का ज्यादा तर वेबसाइट को spam से बचाने के लिए किया जाता है। इसकी मदद user और रोबोट के बीच फर्क पता चल जाता है।captcha का इस्तेमाल सिर्फ वेबसाइट को हैकर और spamming बचाने के लिए किया जाता है।

CAPTCHA के फायदे

जबसे दुनिया में CAPTCHA code का पता चला है तब से हर एक जग इसका उपयोग बहुत ही बढ़ गया है और यह आपकी website को बोट और स्पैम से बचाने में मदद करता है।

CAPTCHA code को सोल्व करना बोट के लिए बहुत ही मुश्किल होता है। नीचे कुछ captcha के फायदे बताए गए हैं।

  • ब्लॉग में spam Comments को रोकने में।
  • Website को Registration की सुरक्षा करता है।
  • Email address को ईमेल scraper से बचाता है।
  • ऑनलाइन पॉल क्रिएट करना।
  • वेबसाइट को बोट से बचाता है।

Read also

http Kya Hai in hindi.

www kya hai.

Referral code meaning in hindi.

Paytm KYC kaise kare.

FAQs

कैप्चा को हिंदी में क्या कहते हैं?

CAPTCHA का हिंदी में यह अर्थ होता है कि कंप्यूटर और मानव को अलग करने के लिए स्वचालित सार्वजनिक ट्यूरिंग टेस्ट पूरा किया होता है।

CAPTCHA Full form क्या है?

Completed automated public Turing Test to tell the computer and human apart होता है।

कैप्चा कितने प्रकार के होते हैं?

CAPTCHA के 8 प्रकार में विभाजित किया गया है।1. Text,2. Audio,3. Image,4. Maths solving,5. 3D,6. Ad injected 7. jQuery slider,8. Recaptcha होता है।

निष्कर्ष

तो मित्रो आज आपने सीखा कि CAPTCHA Meaning In Hindi क्या होता है और इसके कितने प्रकार होते हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि हमनें अपने यूजर को एक अच्छी माहिती प्रदान की है और आपने इसे अंत तक जरूर पढ़ा होगा।

अगर आपको CAPTCHA Meaning In Hindi जुड़े कोई भी प्रश्न है तो जल्दी से कॉमेंट करके जरूर माहितगार करे।आपका कीमती समय देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद……

Rate this post

Leave a comment