मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें | Online Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare Online

अगर आप mobile number se kisi ki location kaise track kare इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए दो तरीके हैं और यह दोनों तरीके गूगल के खुद के ही है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम गूगल का खुद को ही है। एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में कई ऐसे फीचर दिए गए हैं जिससे आपके फोन की सेफ्टी रहती है

अगर आपका एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम वाला फोन खो गया है। तो हम आज आपको बताएंगे कि number se location kaise nikale? इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप बड़ी आसानी से अपने फोन नंबर से लोकेशन लोकेशन निकाल सकते हैं और इस features की मदद से आप चोरी हुए या गुम हुए फोन को आसानी से ढूंढ सकते हैं।

अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन के अलावा दूसरा कीपैड वाला फोन है तो उसको ट्रैक करना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि उस फोन में ऐसा कोई भी फीचर नहीं होता जिससे कि आप अपने मोबाइल फोन को ट्रैक कर सकते हैं। इसलिए अगर आपका फोन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम वाला है तो उसको ढूंढने की कोशिश की जा सकती है।

मोबाइल ऐप की मदद से मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करे ?

मोबाइल नंबर ट्रैकर एप्लीकेशन के द्वारा आपको फोन नंबर की लोकेशन को पता करने की सुविधा दी जाती है। आपको यह एप्लीकेशन आसानी से गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए मिल जाएगी।

इस एप्लीकेशन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस एप्लीकेशन के द्वारा आपके स्मार्टफोन में मौजूद सभी मोबाइल नंबर की लोकेशन की जानकारी आपको प्रदान की जाती है और यह निशुल्क काम करती है।

अर्थात इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे देने की आवश्यकता नहीं होती है। नीचे हमने मोबाइल नंबर ट्रैकर एप से नंबर की लोकेशन जानने का तरीका बताया हुआ है।

  • सबसे पहले हमें प्ले स्टोर से मोबाइल ट्रैकर ऐप को डाउनलोड करना है।
  • एप्लीकेशन इंस्टॉल होने के पश्चात उसे ओपन करने के बाद हमको दो ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से स्टार्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अबे खाली बॉक्स दिखाई देगा उसमें मोबाइल नंबर इंटर करना है जिसकी लोकेशन हमें पता करना है।
  • मोबाइल नंबर इंटर करने के बाद हमें locate पाली ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद उस फोन नंबर की लोकेशन आपको आपके मोबाइल में दिखाई देगी।

मोबाइल नंबर से लोकेशन क्यो पता करें ? (Why to know Location from Mobile Number)

दोस्तो मोबाइल नंबर से लोकेशन ट्रेस करना इसलिए जरूरी है क्योकी बहुत से लोग ऐसे होते है, जो आपको बिना मतलब से कॉल करके परेशान करते है, ओर आप उनसे पूछते है कि आप कहा से बोल रहे है,

तो वह आपका फ़ोन काट देते है, या फिर आपको कुछ बताते नही है, ऐसे में उनके बारे में जानना जरूरी हो जाता है, आखिर वह बोल कहा से रहा और इसका क्या नाम है, ओर सामने वाला व्यक्ति किस मकसद से कॉल कर रहा है,

यह सबसे बड़ा सवाल हो जाता है, लड़कियों के साथ ऐसी घटनाएं कई बार होती है, ओर सबसे ज्यादा घटनाएं लड़कियों के साथ ही होती है, कुछ बेशर्म लड़के उनके नंबर इधर-उधर से ले लेते है और उन्हें परेशान करते है।

Mobile Location पता करने का कारण

अगर हम बात करें Mobile की Location पता करने के कारण मतलब की Mobile की Location पता करने के क्या कारण है तो इसके अनेक कारण हो सकते हैं जैसे कि आपका Mobile खो गया है, आपका Mobile चोरी हो गया है, आप Mobile को कहीं रखकर भूल गए हैं या आप किसी व्यक्ति की लोकेशन निकालना चाहते हैं

तो आप इन कारणों से मोबाइल की Location पता कर सकते हैं तो आप किस प्रकार Mobile की Location पता कर सकते हैं इसके बारे में नीचे आपको इस post में पूरी जानकारी दी गई है

Mobile Number Location पता करने वाले ऐप | Mobile Number Se Location pata karne Wala App

  • Find My Device
  • Truecaller
  •  Find My Friends
  • Glympse Share GPS location
  • India Trackers

Family Locator & GPS Tracker • GPS Phone Tracker

  •  Caller ID & Location Tracker
  • Number Locator & Caller Locator

Truecaller App : एक बहुत बढ़िया ऐप  है क्योंकि इसमें किसी का number डालने से उसी नाम लोकेशन, address यहां तक कि उसकी फोटो हमे दिखाई दे दिया जाता है ।यह ऐप आपको Google play store पर मिल जाएगा इस ऐप को download करने के बाद आपने mobile Number login करना होते है उसके बाद उसकी जानकारी हमे दे दी जाती है।

 Mobile Number Call Tracker & Locator–ये भी एक बढ़िया ऐप है इसमें आप किसी अनजान नंबर की location or Naam पता कर सकते हैं ये भी ऐप आपको play store देखने को मिल जायेगा ।

इस ऐप की खासियत यह है कि लोकेशन के साथ – साथ incoming and outgoing calls के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Number Locator & Caller Locator की मदद से

अगर में तीसरे ऐप की बात करे तो यह भी एक कमाल को एप है किसी भी अनजान व्यक्ति की नंबर से उसकी location निकाला सकते हैं। चाहे वो कहीं पर भी हो चाहे उसका फोन बंद भी क्यों ना हो तब ही इस ऐप की ज़रिए उसके location ट्रैक कर सकते हैये भी ऐप आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा  आपको जितने भी ऐप के बारे में बता रही हुं वह सभी ऐप आपको Google play  store पर available हैं और रियल है ।

Phone Tracker By Number :

यह भी ऐप बहुत ही खतरनाक है  मोबाइल नंबर से लोकेशन पता करने का इस एप में आपको नाम, location, address, ऑपरेटर नाम, यानिकि वो कोनसी company की सिम है जैसे की Jio, VI, Airtel, BSNL इसके साथ – साथ इसमें आप Mall, Place के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है जो सबसे खास लगा ।

 Live Mobile Number Tracker : हमारे research में ये सबसे आखिरी और बेस्ट ऐप लगा क्योंकि इस को इस्तेमाल करना बहुत आसान है और इसकी interface बहुत सिंपल हैं । इस ऐप को हर कोई यूज कर सकता है और इसमें आपको बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलता हैं । सारी detail. इस ऐप में देखने मिलता हैं ।यह ऐप को download करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लीक करें download होने के बाद अपने मोबाइल नंबर से login करे । उसके बाद mobile number डालने के बाद लोकेशन ट्रेस कर सकते हैं ।यदि आप ऐप डाउनलोड नहीं करना चाहते है तो आप वेबसाइट के जरिए mobile number का location पता लगा सकते है

पुलिस कैसे करती है लोकेशन ट्रैक ? 

बॉलीवुड की फिल्मों या टीवी पर आने वाले अनेकों क्राइम सीरियल से आप इतना तो समझ ही गए होंगे कि कानून के हाथ सच में लंबे होते हैं. और इन हाथों को मजबूती देती है नयी तकनीक. अक्सर आपने सुना होगा कि मुजरिम की लोकेशन ट्रैक कर ली गयी है. और इसके लिए वो किसी प के बजाय मोबाइल नंबर या फिर IMEI ( International Mobile Equipment ID) नंबर का यूज़ करते हैं. टेलिकॉम कंपनी की मदद से पुलिस इस बात का पता लगाती है कि नंबर आखिरी बार किस सेल टावर के पास एक्टिव था और उसकी दुरी कितनी थी. इससे पुलिस टीम अपराधियों की लोकेशन की लगभग जानकारी मिल जाती है। वैसे इस बात में कोई दो राय नहीं है कि हर सिक्के के दो पहलु होते हैं. Phone Number Tracking के अगर फायदे हैं तो नुकसान भी हैं. इसलिए जरुरी है की इन सुविधाओं का इस्तेमाल जनमानस की कुशलता के लिए समझदारी से किया जाए.

FAQ— मोबाइल नंबर की लोकेशन से जुड़े हुए कुछ सवाल और उनके उत्तर

मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें?

अगर आप मोबाइल नंबर से लोकेशन ऑनलाइन पता करना चाहते हैं तो उसके लिए आप ऑनलाइन एप जैसे Truecaller, Google Find My Device की मदद से मोबाइल नंबर से लोकेशन पता कर सकते हैं। 

गूगल से फोन नंबर कैसे निकाले ?

आपको गूगल के होम पेज पर राइट साइड पर मौजूद Gmail के पास में स्थित Contacts के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको स्क्रीन पर आपके कांटेक्ट नंबर दिखाई देने लगेंगे. आप इन सभी नंबरों का बैकअप भी ले सकते हैं.

गूगल में लाइव लोकेशन क्या है?

गूगल मैप्स के लाइव लोकेशन फीचर (Google Maps Live Location Feature) की मदद से आप अपने दोस्तों या परिवार को लोगों की रियल टाइम लोकेशन देख सकते हैं. इस फीचर का इस्तेमाल आप iphone, ipad और Android डिवाइस पर भी कर सकते हैं. 

( निष्कर्ष) Conclusion

इस लेख में आपने जाना Phone Number की Location Track कैसे करे? जिसमे हमने आपको कुछ बेहतरीन location tracker apps के बारे में बताया. हालांकि ये एप्लीकेशन या वेबसाइट आपको सटीक लोकेशन बताने में असमर्थ होते है। परन्तु इनका इस्तेमाल आपको काफी मदद कर सकता है। सटीक लोकेशन के लिए आप उप्पर बताये गए अन्य तरीके आजमा सकते है। हालाँकि Spyzie और mSpy जैसे फोन ट्रैकर अच्छे विकल्प है। लेकिन इसके लिए आपको पैसा देना होगा. अंत में यदि आपको यह पोस्ट helpful लगी हो तो इसे दुसरो तक शेयर जरूर करे. 

Rate this post

Leave a comment