Google Pay क्या है,फायदे और कैसे काम करता है Google Pay Kya Hai in Hindi.

हेल्लो दोस्तों,

आप सब ने कई सारे पेमेंट ऐप का उपयोग किया होगा और उसमे से एक है Google Pay जो कि गूगल का एक हिस्सा है।तो आपको पता है कि Google Pay Kya Hai नहीं होगा परन्तु कोई बात नहीं। आप सही वेबसाइट में आए हो।

आप सब ने कई बार मोबाइल में से किसी भी को पैसे ट्रांसफर किया होगा और उसमे सबसे ज्यादा अच्छा ऐप एक मात्र Google pay तो आज आपको इस लेख में Google pay kya hai, फायदे क्या है और गूगल पे से आप कितने पैसे ट्रांसफर कर सकते हो इत्यादि जानकारी प्राप्त होने वाली है।

आप सब से विनती है की आज यह लेख पूरा पढ़े और आप कोई भी जानकारी से वंचित न रहे तो जल्दी से शुरू करते हैं।

Google pay क्या है।(Google pay kya hai in Hindi)

आपको बता दें कि Google Pay एक UPI पर आधारित एक डिजिटल पेमेंट application है|जिसको गूगल ने भारत के लिए बनाए गया है। इस ऐप को भारत में 18 September 2017 में Tez के नाम से लॉन्च किया गया था और थोड़े समय बाद उसका नाम बदलकर Google pay नाम रखा गया था।

आपको पता होगा कि गूगल पे उदघाटन भारत के रहे चुके पूर्व मंत्री अरुण जेटली के द्वारा किया गया था। गूगल से आप कोई भी QR code कि मदद से डिजिटल पेमेंट को सरल तरीके से कर सकते हो। यह सबसे सुरक्षित और फास्ट काम करता है।

Google pay का उपयोग करने के लिए आपको अपना बैंक अकाउंट इसमें लिंक करना पड़ता है। पहले गूगल पे में इंग्लिश लैंग्वेज ही सपोर्ट करती थी परंतु अब इसमें 7 नई भाषा एड की गई है जैसे कि हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड, तमिल,तेलुगू और मराठी का सपोर्ट मिल जाता है।

गूगल पे अकाउंट कैसे बनायें।

आप लोगो को अब तक गूगल पे अकाउंट कैसे बनाते हैं उसकी जानकारी होगी परन्तु फिर से एक बार आपको यह सब की थोड़ी माहिती प्रदान कर देता हूं।

  • बैंक अकाउंट
  • बैंक अकाउंट से जुड़ा मोबाइल नंबर
  • Gmail ID
  • Debit card

अगर ऊपर बताए गए वस्तु है तो ही आप गूगल पे का अकाउंट बना सकते हो उसके के बिना आप अपना अकाउंट नहीं बना सकते हो।

  • पहले आपको गूगल पे ऐप इंस्टॉल करना होगा और उसे ओपन करने के बाद आपका मोबाइल नंबर डाले और आपका बैंक अकाउंट लिंक करे।
  • आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक One Time Password (OTP) प्राप्त होगा और उसके बाद यह OTP Google Pay में डाले।
  • OTP Verify करने के बाद आपको आपनी जीमेल आईडी डालनी होगी।
  • फिर गूगल पे की सुरक्षित रखने के लिए आपको Screen lock का पासवर्ड या आपका खुद के पिन कोड डाल कर सुरक्षित रख सकते हो।

उसके बाद आपका जो भी बैंक अकाउंट है उसे Google pay से जरू लिंक करे और आपका गूगल पे अकाउंट बन चुका है।

गूगल पे से क्या फायदा है।

  • दूसरे पेमेंट ऐप के मुकाबले गूगल पे का उपयोग करना बहुत आसान है और बड़ी सरल तरीके से पैसा भेज सकते हो।
  • Google pay में से आप किसी अंजान व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर करते हो तो यह ऐप आपको एक बार कंफर्म करता है कि इस व्यक्ति को इतने पैसे ट्रांसफर कर रहे हो।
  • Google pay कि सेवा मिल कुल फ्री है जिसमें आप आपने मोबाइल रिचार्ज, बिल, पैसे ट्रांसफर कर सकते हो।
  • आपको इसमें 100 या उसे अधिक पैसे ट्रांसफर करते हैं तो आपको कुछ cashback या एक स्क्रैच कार्ड स्क्रैच दोनों में से एक मिलता है।

Google Pay की विशेषताएं।

Google pay बहुत सारी विशेषताएं जिन में से कुछ नीचे दिए गए हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

#1. Fast money Transfer: गूगल पे की मदद से आप जल्दी और बड़ी आसानी से पैसा भेज और प्राप्त कर सकते हो।

#2. Payments methods : आपको गूगल पे में बहुत सारे Payments methods देखने को मिल जाते हैं। जैसे कि UPI, Mobile number, QR code, Bank account number इत्यादि के माध्यम से आप भुकतान कर सकते हो।

#3. Chat service: आपको Google pay में एक chat कि सर्विस आती है जिसकी कि मदद से आप आपने मित्र को पैसे ट्रांसफर करने की request भेज सकते हो।

#4. Bill payment: इस ऐप की मदद से आप बिल का भुगतान कर सकते हो जैसे कि गैस बिल, मोबाइल बिल, DTH recharge इत्यादि कर सकते हो।

#5. history :आपने कितने लोगो को पैसा भेज या प्राप्त किया उन सब की एक हिस्ट्री आपको मिल जाती हैं।

6. Trustable : आप गूगल पे से बिना किसी मुश्केली और सरल तरीके के आप पैसा भेज सकते हो। यह आप बहुत ही  

Trustable है।

#7. No wallet :  इसमें आपको कोई भी वॉलेट नहीं मिलता उसका यह फायदा है कि आपके अकाउंट में से पैसा जाता है और आपके रिवॉर्ड डायरेक्ट आपके खाते में जमा होता है।

#8. Bank:  आपको इसमें भारत कि 55  से अधिक बैंक को ऐेड करने का विकल्प मिलता है।

#9. Language: Google pay में 7 लैंग्वेज आती है जिसकी कि मदद से आप आपकी लॉक भाषा सिलेक्ट कर सकते हो।

#10. reward: Google pay कि माध्यम से आप 100 से ज्यादा पैसे ट्रांसफर करते हो तो आप एक रिवॉर्ड मिलता है।

गूगल पे से कितना पैसा भेज सकते है।

Google pay कि मदद से आप एक दिन में 1,00,000 तक पैसे ट्रांसफर कर सकती हो और उसे ज्यादा नहीं कर सकते हो। इसके अलावा आप एक दिन में 10 से ज्यादा बार पैसे की ट्रांसफर कर सकते हो। परन्तु आपको बता दें कि अगल अलग बैंक में लिमिट अगल अगल होता है। किसी बैंक में कम या ज्यादा होता है किन्तु 1,00,000 से ज्यादा नहीं होती है।

गूगल पे कैसे चलाते हैं।

Google pay का उपयोग करने के लिए आपको यह ऐप play store से इंस्टॉल करले।

#1. Google pay App को ओपन करे और आपके सामने home screen देखने को मिल जाती है।

#2. Home screen में आपको scan any QR code, Pay contact, pay mobile number, Bank transfer, pay UPI ID, self Transfer, Pay bills, mobile recharge इत्यादि option  देखने को मिल जाता है।

#3. आप कोई भी QR code को स्कैन करके पैसे ट्रांसफर कर सकते हो।

#4. Pay contact पे क्लिक करें के आपके सामने ग्रुप  ट्रांसफर और आपने कॉन्टेक्ट नंबर को पैसे भेज सकते हो।

#5. आप किसी के बैंक में लिंक मोबाइल नंबर पर पैसा भेज सकते हो।

#6. आपके आप उस व्यक्ति का account number इत्यादि है तो आपको Bank transfer विकल्प मिलता है और आप किसी के UPI ID के माध्यम से पैसे भेज सकते हो।

#7. self Transfer, Pay bills, mobile recharge इत्यादि विकल्प मिल जाता है।

गूगल पे से पैसा कैसे कमाया जाता है|

गूगल पे में पैसा आप दो तरीके से पैसा कमा सकते हो। तो चलिए आपको बता देते हैं कि वह 2 तरीके कोन से तो चलिए शुरू करते हैं।

1. Referral links

आपके कोई भी मित्र या फैमिली में गूगल पे account नहीं है तो आप उसको आपने गूगल पे की referral link Share करके आपको कुछ पैसा मिल जाता है और यह पैसा आपके बैंक account में जमा हो जाता है। इसकी मदद से आप 100 रूप तक मिल सकते हैं।

2. Reward

आप किसी व्यक्ति को 100 से ज्यादा पैसा भेज ते हो और किसी व्यक्ति का मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट करते हो तो आपको कैशबैक या तो एक स्क्रैच कार्ड मिलता है जिसमें आपको अच्छा पैसा मिल सकता है। 

गूगल पे का उपयोग कहां कर सकता है।

गूगल पे का उपयोग आप पूरे भारत में किसी जगह कर सकते हो। जैसे कि होटल, हॉस्टल, शब्जी के दुकान पर, मोबाइल रिचार्ज, बिजली का बिल, गैस बिल,DTH recharge, नमकीन के दुकान पर और कोई भी दुकान पर गूगल पे उपयोग कर सकते हो।

Google pay उपयोग करने के दौरान क्या ध्यान रखने वाली टिप्स।

आप जब भी गूगल पे का उपयोग करते हो तो आपको कोन सी बात ध्यान रखनी चाहिए उसकी बात करने वाले है जी नीचे दिए गए हैं।

1. Google pay का UPI to pin किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर या बताए नहीं यह आपके लिए असुरक्षित हैं।

2. दूसरी बात आप UPI pin किसी भी भरोसेमंद वेबसाइट में  उसका यूज करे और जो वेबसाइट भरोसेमंद न हो तो उसमे शेर न करे।

3. आपको गूगल पे यूज करने में कोई भी प्रॉब्लम आती है तो आप इस ऐप का ही यूज करे और कोई भी नंबर के जरिए कॉन्टेक्ट न करे।

Read Also

Paytm KYC kaise kare घर बैठे.

PhonePe UPI ID Delete kaise kare.

Referral code meaning in hindi.

OTP kya hota hai.

CPU kya hai.

Website kya hai.

FAQs

  • गूगल पे से क्या फायदा है?

    गूगल से आप फ्री रिचार्ज, बिल, DTH recharge भी कर सकते हो, कोई भी भाषा में गूगल पे यूज कर सकते हो, किसी भी बैंक account में पैसे ट्रांसफर कर सकते हो।

  • गूगल पे से पैसा कैसे कमाया जाता है?

    Google pay कि मदद से आप Referral link share करके और किसी भी payment करके आपको रिवॉर्ड मिलता है। इस कि मदद से आप गूगल पे से पैसा कमा सकते हो।

  • गूगल पे का उपयोग कहां कर सकते हो?

    गूगल पे का उपयोग आप कोई भी व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर या आपने परिवार को भेज सकते हो और कोई बिल, रिचार्ज इत्यादि कर सकते हो।

  • गूगल पे का मालिक कौन है?

    गूगल पे का मालिक larry page, Sergey Brin है।

  • भारत में कितने लोग GPAY का उपयोग करते हैं?

    भारत में पहले 2 प्रसिद्ध पेमेंट है जिसमें PhonePe, Paytm है। परन्तु Gpay का उपयोग 7 करोड़ भारतीय लोग इसका उपयोग करते हैं।

  • गूगल पे से 1 दिन में कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं?

    गूगल पे में आप 1 दिन में आप 1,00,000 तक पैसा ट्रांसफर कर सकते हो। परंतु यह आपकी बैंक पर निर्भर करता है कि यह 1 दिन की कितनी लिमिट मिलती है।

निष्कर्ष

मित्रो आज आपने Google pay kya hai और उसके के क्या फायदे और गूगल पे कैसे काम करता है उसकी पूरी जानकारी मिल गई होगी। मुझे पूरी उम्मीद है कि यह जानकारी से आप पूरी तरह से संतुष्ट होगे और आपको इशे जुड़े कोई भी प्रश्न है तो हमे कॉमेंट करके आप जान कर सकते हो।

Free ForumsVisit Now
YouTube channelVisit Now

आपको आज का यह लेख Google pay kya hai लेख जरूर पसंद आया होगा तो आप आपने social media में शेर करे।

Thank You for Reading my Article…..

Rate this post

Leave a comment