आजकल लोगों की जरूरतों को देखते हुए और महंगाई को देखते हुए लोन लेने की आवश्यकता होती है ऐसे में लोग बैंक से लोन लेकर अपनी जरूरतों को पूरा करते हैं। कई लोगों को लोन की जानकारी नहीं होती इसलिए वह लोन लेने से कतराते हैं, और बैंक नहीं जाते। ऐसे में बैंक के लोन एजेंट से सलाह लेकर लोन लिया जा सकता है।
लोन कई तरह के होते हैं-गोल्ड लोन ,होम लोन, पर्सनल लोन आदि। कुछ लोगों को किन परिस्थितियों मैं और कैसे लोन लिया जाता है, यह भी पता नहीं होता ऐसे में हम लोन एजेंट से मिलकर लोन की जानकारी ले सकते हैं। और लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। बैंक लोन देने के बदले अपने ग्राहक से कुछ ब्याज लेता है। और यदि ब्याज बैंक का लाभ होता है।
बैंक समय समय पर लोन एजेंट की नियुक्ति लाता रहता है। लोन एजेंट को DSA( direct selling agent) यह नाम से भी जाना जाता है। या लोन एजेंट को home loan counselor,call loan counselor, loan counselor इन नामों से भी लोन एजेंट को बुलाया जाता है। बैंक कर्मचारियों की तरह लोन एजेंट परमानेंट स्टाफ नहीं होते। और इन्हें नाही monthly salary दी जाती है। बल्कि इन्हें लोन बेचने पर कमीशन दिया जाता है। यानी जितना ज्यादा लोन इतना ज्यादा कमीशन मिलता है। इसी तरह लोन एजेंट काफी अच्छी कमाई कर सकता
DSA Loan Agent कौन है।
लोन एजेंट बैंक का वह व्यक्ति होता है, जो बैंक की सेवाओं की जानकारी ग्राहकों को देता है, उन्हें लोन दिलाता है। और समय-समय पर लोन वसूली करता है।
यह बैंक की सेवाओं को बेचने का कार्य करता है लोन एजेंट ग्राहकों को उनकी जरूरत के हिसाब से सुरक्षित तरीके से लोन प्राप्त करने में सहायता करता है। यह एजेंट लोन देने वाली बैंक से आपको जोड़ता है तथा सभी डॉक्यूमेंट को वेरीफाई और बेसिक जांच करता है। साथ ही डॉक्यूमेंट के सही होने की भी जांच करता है।
लोन एजेंट कैसे बने
हमारे यहां दो तरह के बैंक होते हैं प्राइवेट बैंक और पब्लिक सेक्टर बैंक। इन दोनों बैंक के लोन एजेंट बनाने की अपने अलग-अलग rules से हैं
प्राइवेट बैंक में लोन एजेंट कैसे बने
प्राइवेट लोन एजेंट बनने के लिए जिस बैंक में एजेंट बनना है उसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर become a member या association with us affiliated या Earn with us इनमें से कोई एक विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा कुछ बेसिक दस्तावेज को अपलोड करके अप्लाई कर सकते हैं फिर बैंक का आपको आपके दस्तावेज के साथ बुलाता है और बेसिक डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन करता है उसके बाद आप बैंक के लोन एजेंट के तौर पर काम कर सकते हैं।
पब्लिक सेक्टर बैंक में लोन एजेंट कैसे बने
यदि पब्लिक सेक्टर बैंक में लोन एजेंट बनना है तो उसके लिए बैंक के द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जाता है जिसमें लोन एजेंट के रिक्त पद की सूचना दी जाती है नोटिफिकेशन जारी होने के बाद कुछ पोस्ट के लिए अपने नजदीकी बैंक में जाकर अप्लाई कर सकते हैं आवेदन करने के पश्चात सभी दस्तावेजों को अच्छे से वेरिफिकेशन किया जाता है डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन सफल होने के बाद सिबिल स्कोर देखा जाता है इसके बाद चयन करने के लिए एक समिति गठित की जाती है उस कमेटी की मुहर लग जाने के बाद आपको लोन एजेंट के लिए चुन लिया जाता है और बैंक की तरफ से लोन एजेंट का आईडी कार्ड दे दिया जाता है आईडी कार्ड प्राप्त होने के बाद बैंक के अधिकारिक ऑफिसर बन कर अपना काम शुरू कर सकते हैं
लोन एजेंट की सैलरी कितनी होती है
एक लोन एजेंट की सैलरी लोन एजेंट पर ही निर्भर करती है वह बैंक से जितना ज्यादा लोन दिलवाए का उतना ही ज्यादा उसको कमीशन मिलेगा। लोन एजेंट की सैलरी फिक्स नहीं होती ।
लोन एजेंट बनने के लिए योग्यता
लोन एजेंट बनने के लिए किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होना चाहिए जो भारत के किसी भी विश्वविद्यालय की हो सकती हैं जो कम से कम 50% अंकों के साथ होनी चाहिए इसके लिए बैंकिंग एंड फाइनेंस का कुछ भी कर सकते हैं इसके लिए उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक का अकाउंट होना चाहिए लोन एजेंट बनने के लिए हिंदी और इंग्लिश भाषा का ज्ञान होना चाहिए लोन एजेंट की कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए क्योंकि लोन एजेंट को लोन देने संबंधित जानकारी ग्राहकों को समझाना पड़ती है ऐसे में लोन एजेंट का व्यवहार भी कुशल होना चाहिए जो ग्राहकों को आकर्षित करें और कस्टमर को इस बात की संतुष्टि दे सके कि उसे बिल्कुल सही सलाह दे रहा है। कॉमर्स विषय से स्नातक करने से बैंक एजेंट बनने में थोड़ी आसानी होती है कॉमर्स विषय वाले कैंडिडेट को अन्य विषय वाले कैंडिडेट से ज्यादा नॉलेज होता है इसलिए इन्हें ज्यादा वेटेज दिया जाता है स्नातक पास करने के बाद बैंकिंग और फाइनेंस का कोर्स किसी संस्थान से करना होगा आजकल बैंकिंग और फाइनेंस का कोर्स ज्यादा ट्रेंडिंग में चल रहा है बैंकिंग के कोर्स को गूगल पर भी सर्च कर सकते हैं
लोन एजेंट बनने के फायदे
- अपना खुद का एक अलग नेटवर्क बना सकते हैं
- जितना ज्यादा लोन होगा उतना ही ज्यादा कमीशन होगा।
- इससे कम्युनिकेशन स्किल इंप्रूव होगा
- लोन एजेंट किसी का गुलाम नहीं होता खुद का मालिक होता है।
- नए लोगों से अपना परिचय बढ़ा सकते हैं।
- फोन एजेंट बनने के बाद आप अपने हिसाब से काम करने के घंटे तय कर सकते हैं।
लोन एजेंट का कमीशन कितना होता है
अगर लोन एजेंट किसी ग्राहक को होम लोन दिलाता है तो सरकारी बैंक उससे 0.25% से 0.40% तक कमीशन देती है वहीं प्राइवेट बैंक 0.20%से 0.55% तक कमीशन देती है लोन एजेंट की अधिकतम कमाई कमीशन के द्वारा होती हैं इसलिए लोन एजेंट अधिक लोगों को लोन दिलाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।
लोन एजेंट का काम क्या होता है
लोन एजेंट का सबसे पहला काम यह होता है कि यह पता लगाए कि किस को लोन की जरूरत है और उस व्यक्ति से संपर्क करें जिस व्यक्ति को लोन लेना है। उस व्यक्ति को लोन लेने के लिए कंवेंस करना और उसके बाद loan application form भरवा कर जरूरी डॉक्यूमेंट जो कस्टमर ने दिए हैं वह सभी सही है या नहीं यह वेरीफाई करके लोन एप्लीकेशन फॉर्म के साथ लगाकर लोन प्रोसेस होने के लिए बैंक में जमा करवाना होता है सभी डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने के बाद लोन डिपार्टमेंट की तरफ से कस्टमर को loan approve हो जाने के बाद loan amount successfully मिल जाता है और लोन एजेंट को उसका कमीशन मिल जा
FAQ लोन एजेंट से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर-
लोन एजेंट बनने के लिए कौन-कौन से विषय से स्नातक उत्तीर्ण की होनी चाहिए।
लोन एजेंट बनने के लिए किसी भी विषय से स्नातक कर सकते हैं लेकिन कॉमर्स विषय वालों के लिए थोड़ी आसानी होती हैं।
लोन एजेंट बनने के लिए स्नातक में कितने प्रतिशत होना चाहिए।
लोन एजेंट बनने के लिए स्नातक में 50 % होना चाहिए।
क्या लोन एजेंट का पद परमानेंट होता है।
लोन एजेंट का पद परमानेंट नहीं होता इसमें समय-समय पर बैंक द्वारा बदलाव किए जा सकते हैं।
लोन एजेंट को सरकारी बैंक से कितना कमीशन मिलता है
लोन एजेंट को सरकारी बैंक से 0.25% से 0.40% तक का कमीशन मिलता है
Conclusion (निष्कर्ष)
इस लेख जानकारी मिली कि लोन एजेंट ,कैसे बने लोन एजेंट के क्या काम होते हैं,लोन एजेंट लोन दिलवाने में किस प्रकार सहायता कर सकता है। और लोन एजेंट बनने के बाद कैसे पैसे कमाए जा सकते हैं।