Google Bard AI क्या है

टेक्नोलॉजी की दुनिया में नए-नए AI चाटबॉट को प्रस्तुत किया जा रहा है जिसमें से एक गूगल एआई Bard  है। गूगल ने भी अपनी एआई टेक्नोलॉजी बार्ड को लॉन्च कर दिया। इस टेक्नोलॉजी को लॉन्च करने की वजह chat GPT- 3 है क्योंकि गूगल भी चाट जीपीटी को टक्कर देना चाहता है। इसी के कारण इतनी जल्दी से मार्केट में लाया जा रहा है इसकी जानकारी खुद गूगल के सीईओ ने ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट करके दि। उन्होंने बताया कि इसके आने से लोगों के मुश्किल काम आसानी से हो जाएंगे फिलहाल अभी कंपनी ने सिर्फ इसके कुछ टेस्टर निकाले हैं इसके बाद अगर यह सफल रहता है तो इसे जल्द से जल्द मार्केट में उतारा जाएगा। इस आर्टिकल में हम यह जानेंगे कि गूगल बार्ड एआई क्या है? यह चैट जीपीटी से किस प्रकार अलग है? इससे सर्च इंजन एक्सपीरियंस कैसे बेहतर हो सकता है? गूगल बार्ड और चैट जीपीटी में क्या अंतर है?

Google Bard‌ AI क्या है

Google Bard  AI एक conversation AI चाटबॉट है। यह बेसिक लेवल पर chat GPT जैसा ही है। Google bard AI के माध्यम से हम अपने पूछे गए सवालों के जवाब तुरंत पा सकते हैं। यह सवाल किसी भी प्रकार के हो सकते हैं। इसकी सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि यह मानवीय प्रतिक्रिया जैसी लगेगी।

हम Google Bard AI से कहानी सुनाने को कह सकते हैं कोई बिजनेस आइडिया बताने के लिए भी कह सकते हैं। कहीं घूमने जाना है तो उसके बारे में हम प्लानिंग करने के लिए कह सकते है, हमारे सारे सवालों का जवाब यह हमें देता है।

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई है। जिनके अनुसार इस प्रकार के कन्वर्सेशन एआई चाटबॉट पर उनकी कंपनी 2017 से ही रिसर्च कर रही है। और कार्य भी कर रही थी। जिसे finally Google ने कुछ सुधार के साथ 7 फरवरी 2023 को लॉन्च कर दिया। फिलहाल में गूगल Bard AI LAMDA भाषा पर कार्यरत हैं।

Google bard AI कैसे इस्तेमाल करें

 गूगल ने वेट लिस्ट के जरिए बार्ड का एक्सेस शुरू कर दिया। यूजर्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर join waitlist बटन पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं हालांकि बार्ड एआई के लिए गूगल वर्कस्पेस अकाउंट से साइनअप नहीं होगा इसके अलावा गूगल ने बूट के लिए लिमिटेड अवेलेबिलिटी दी है। अब यह देखना होगा कि गूगल बॉर्ड चैटजीपीटी को किस प्रकार टक्कर दे सकता है।

गूगल बार्ड का एक्सेस फिलहाल अमेरिका और ब्रिटेन के लिए जारी किया गया है इंडिया समेत दूसरे देशों के यूजर्स VPN टूल्स के जरिए बार्ड एआई का एक्सेस ट्राय कर सकते हैं।

  • अपने मोबाइल डिवाइस पर Google home page /Google app को खोलना है।
  • अब सर्चबार में अपनी सर्च क्वेरी टाइप करें।
  • Search result page पर दिखाए जाने वाले “chat with Google bard”के ऑप्शन पर देखे यह ऑप्शन स्क्रीन के निचले दाएं कोने पर एक छोटे चैट आइकन के रूप में प्रदर्शित होगा।
  • बार्ड चैट विंडो खोलने के लिए आइकन पर क्लिक करना होगा
  • चैट विंडो में अपना प्रश्न टाइप करना है।
  • हमारी क्वेरी को संशोधित करने और हमारी प्रतिक्रिया प्रदान करने के लिए बार्ड की प्रतीक्षा करनी होगी। प्रतिक्रिया टेक्स्ट आधारित बातचीत के रूप में होगी।

यह ध्यान रखना है कि गूगल बार्ड अभी भी testing मैं हैं और वर्तमान मैं केवल developer एक चुनिंदा समूह के लिए उपलब्ध है। Google ने अभी तक बार्ड को रोल आउट नहीं किया, इसके अगले महीने में उपलब्ध होने की उम्मीद है। इसके  अलावा गूगल भविष्य में अधिक उन्नत AI तकनीक को शामिल करके बार्ड की क्षमताओं का विस्तार करने की योजना बना रहा है।

Google bard Al chat GPT से कैसे बेहतर हो सकता है।

ChatGPT को विकास की लंबी अवधि के बाद 30 नवंबर, 2022 को जारी किया गया था। संपूर्ण विकास प्रक्रिया जिसमें आधार टेक्नोलॉजी भी शामिल है। जो इसे शक्ति प्रदान करती हैं, कई वर्षों तक चली। पहली नजर में इसका मतलब यह होगा कि गूगल के पास प्रतिद्वंदी, चैट जीपीटी के लिए प्रोडक्ट बनाने के लिए 3 महीने से भी कम समय था जो कि विकसित तकनीक के वर्षों में बनाया गया प्रोडक्ट है।

हालांकि हकीकत इससे अलग है Google ने  आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस क्षेत्रों जैसे natural language processing मैं कई वर्षों तक भारी निवेश किया जबकि गूगल चैट जीपीटी को टक्कर देने की कोशिश कर रहा है बहुत ही technology architecture जोगी transformer architecture के रूप में जाने जाने वाली चैट जीपीटी को शक्ति प्रदान करती है, गूगल के शोध का एक दिमाग है। दूसरे शब्दों में कहे तो गूगल अब एक व्यवसायिक ख़तरे को मात देने की कोशिश कर रहा है। जो तकनीकी रूप से गूगल तकनीक पर निर्मित है।

गूगल को खोलने के लिए अधिक डाटा होने का भी लाभ मिलता है। AI व्यवसाय में विशेष रूप से जब GPT -3 और lamda जैसे संवादात्मक मॉडल के प्रशिक्षण की बात आती है तो अधिक डाटा का अर्थ बेहतर परिणाम हो सकता है। यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है की बार्ड की प्रतिक्रियाओं में गूगल वेब से लाइव डाटा या जानकारी को एकत्रित करने का इरादा रखता है या नहीं। हालांकि यदि ऐसा होता है तो संकेतों का जवाब देने के लिए chat GPT के पूर्व प्रशिक्षित दृष्टिकोण पर यह एक महत्वपूर्ण लाभ हो।

सरल शब्दों में इसका मतलब यह है कि गूगल का बार्ड ताजा, अप -टू- डेट प्रतिक्रियाएं प्रदान करने में सक्षम होगा। जबकि चैट जीपीटी दुर्भाग्य से घटनाओं से संबंधित जानकारी तक सीमित रहेगा।

अब सर्च इंजन एक्सपीरियंस होगा बेहतर

दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी ने कहा है की बार्ड लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) के लिए एक डायरेक्ट इंटरफ़ेस है, इसकी मदद से यूजर्स का गूगल सर्च एक्सपीरियंस बेहतर होगा। बार्ड को इस तरह डिजाइन किया गया है, ताकि आप इस के जवाबों को चेक करने के लिए आसानी से सर्च पर विजिट कर सके, इसके अलावा वे पर मौजूद सोर्स को भी देखा जा सकता है।

सर्च रिजल्ट होंगे बेहतर

क्वेरी के लिए सजेशन चेक करने के लिए हम “Google it”पर क्लिक कर सकते हैं। एक अलग विंडो में सर्च खुलेगा जहां हम क्वेरी से जुड़े रिजल्ट चेक कर पाएंगे। और चाहे तो और भी कह रहा है कि साथ रिजल्ट देख पाएंगे। गूगल में सर्च में LLMs को इस तरह जोड़ा है कि ताकि बेहतर रिजल्ट मिलने में मदद मिल सके।

Google Bard और chat GPT मैं अंतर

गूगल बार्डचैटजीपीटी
इंटरनेट से जानकारी तक पहुंचे जो अध्यतित उपलब्ध है2021 के बाद की जानकारी और घटनाओं तक ही पहुंचे
यह इसका लाभ देते हुए Google search engine से जुड़ा हुआ हैयह माइक्रोसॉफ्ट बिग इंजन द्वारा समर्थित है।
सटीक और टू द पाइंट उत्तर प्रदान करता है।समझाएं गए उत्तर प्रदान करता है।
सभी वेब साइटों से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और फिर विश्वसनीय जानकारी प्रदान कर सकते हैं।इंटरनेट पर उपलब्ध सीमित डाटा तक पहुंच सकते हैं
यह सरल प्रश्न उत्तर सीमित है लेकिन समय के साथ विकसित होगा।जटिल समस्याओं का समाधान कर सकते हैं
अभी तक रिलीज किया गया है।आम जनता के लिए खुला है।

बार्ड का क्या मतलब है

बार्ड एक तरह का प्रोफेशन स्टोरी टेलर है। जो अलग-अलग तरह की बातों को लोगों तक पहुंचाता है चाहे वह भूगोल से जुड़ी हो या फिर इतिहास से जुड़ी है। इसमें म्यूजिक भी डाले जाते हैं इसीलिए इसका नाम गूगल बार्ड एआई रखा गया है।

LaMDA क्या है

Lamda एक प्रकार की लैंग्वेज एप्लीकेशन है, जिसका इस्तेमाल गूगल बार्ड एआई मैं किया गया इसके अनुसार यह मॉडल ह्यूमन वाॅयलस को सुनकर उसके हिसाब से रिस्पांस करता है। इसका मतलब यह है कि जब कोई भी व्यक्ति इसके सामने बात करता है तो उसकी आवाज को सुनकर उस पर जवाब देता है। इसी को LaMDA कहते हैं।

FAQ—गूगल बार्ड से जुड़े हुए सवाल

गूगल एआई बार्ड को कब लॉन्च किया जा रहा है?

फरवरी साल 2023 में गूगल एआई बार्ड को लॉन्च किया जा रहा है।

गूगल एआई बार्ड क्या है?

गूगल एआई बार्ड एक तरह की चैटबोट सर्विस है।

गूगल एआई बार्ड के लॉन्च की घोषणा किसने की?

गूगल एआई बार्ड के लॉन्च की घोषणा गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने की।

क्या गूगल एआई बार्ड के आ जाने से बंद हो जाएगा सर्च इंजन?

गूगल एआई बार्ड के आ जाने से सर्च इंजन बंद नहीं होगा।

गूगल एआई बार्ड आ जाने से किस को नुकसान होगा?

गूगल एआई बाढ़ आ जाने से चैट जीपीटी को नुकसान होगा।

निष्कर्ष (conclusion)

गूगल एआई बार्ड आने से हम अपने सवालों के जवाब आसानी से पा सकते हैं। इससे चैट जीपीटी को नुकसान होगा। गूगल एआई बार्ड आ जाने से सर्च इंजन एक्सपीरियंस बेहतर होगा। इससे सर्च रिजल्ट भी बेहतर होंगे। हमें उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको यह समझ आया होगा कि गूगल बार्ड एआई का इस्तेमाल किस प्रकार करें। इससे हमारे सवालों के जवाब किस प्रकार मिल सकते हैं। और भी जानकारी जो इस आर्टिकल में गूगल एआई बार्ड के बारे में मिली है उसे पढ़कर आपको मदद मिली होगी।

5/5 - (1 vote)

Leave a comment