गीता जीपीटी क्या है?। क्या यह CHAT GPT को टक्कर दे सकता है।

इंटरनेट की दुनिया में आए दिन नए-नए बदलाव होते रहते हैं। वही  एआई चैटबाॅट की दुनिया में Gita GPT ने एंट्री मारी है। चैटबाॅट Gita GPT की मदद से यूजर्स उनकी रोजमर्रा की समस्याओं के बारे में भगवत गीता से परामर्श ले सकेंगे। यानी यूजर्स जो भी सवाल पूछेंगे।

एआई चैटबाॅट भगवत गीता से परामर्श करके उत्तर देगा। ओपन एआई का चैटबाॅट जब से बाजार मैं लाइव हुआ तब से यह लगातार सुर्खियों में बना हुआ है और इस एआई को देखकर ही  टेक दिग्गजों ने अलग-अलग एआई प्रोजेक्ट  पर काम करना शुरू कर दीया। लेकिन इस समय गीता जीपीटी काफी सुर्खियों में है।

गीता जीपीटी क्या है

भगवत गीता से प्रेरित होकर बेंगलुरु स्थित गूगल सॉफ्टवेयर इंजीनियर सुकरू साईं विनीत ने AI चैटबाॅट  गीता जीपीटी को विकसित किया। एआई चैटबाॅट के जरिए यह भगवत गीता मे लिखे सभी सवालों के जवाब सटिकता से देता है। जिससे यूजेस अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में अपनी समस्याओं का परामर्श भगवत गीता से ले सके। वही यह गीता जीपीटी एआई चैटबाॅट जीपीटी–3 के अनुसार कार्य करता है। यह प्लेटफार्म आपके जीवन की समस्याओं के समाधान देकर आपके जीवन को आसान बना देता है।

Geeta GPT कैसे काम करता है

गीता जीपीटी एक ओपन ओपन एआई के जीपीटी आर्किटेक्चर पर आधारित एक भाषा मॉडल संदर्भित करता है गीता शब्द का संदर्भ भगवत गीता से हैं जो 700 श्लोक वाला हिंदू ग्रंथ है यह सबसे प्राचीन महाकाव्य तथा महाभारत का एक हिस्सा है और गीता जीपीटी इसी पर आधारित है, इस एआई की मदद से कोई भी प्रश्न आपके द्वारा पूछने पर यह आपको इसी की भाषा में उत्तर देता है। जैसे चैट जीपीटी और गूगल आई बार्ड एक एआई मॉड्यूल है। इसी तरह गीताजीपीटी भी इसी प्रकार का मॉडल है। यह चैटबाॅट ज्यादातर जीवन की समस्याओं का जवाब देता है यह बताता है कि उन्हें कैसे हल किया जाता है लेकिन उससे अगर यह पूछा जाए कि कि बिल गेट्स कौन है या फिर अंबानी कौन है तो वह इसका जवाब आपको नहीं दे सकता यह सिर्फ जीवन की समस्याओं को अपनी भाषा में जवाब देने की कोशिश करता है। 

गीता जीपीटी की वेबसाइट पर जाने के बाद ‘व्हाट ट्रबल यू माय चाइल्ड’ ? के नीचे एक चैट बॉक्स होता है कहां यूजर गीता से जुड़ा कोई सवाल पूछ सकता, सवाल पूछने के बाद यूजर को ‘गीता पर परामर्श करें ‘के बटन पर क्लिक करना होगा, पर क्लिक करते ही यूजर्स को अपने सवाल का जवाब मिल जाएगा

गीता जीपीटी के लाभ

जीपीटी लोगों को बहुत सारे लाभ हो सकते है। जैसे कि जो लोग परेशानी दूसरों के साथ शेयर नहीं कर सकते अपनी परेशानी का हल यहां पर ले सकते हैं इसे इसे तरह समझ सकते हैं कि अपने आंतरिक मन का सवाल करता है तो गीता जीपीटी उसका जवाब देता है और उसे अपने जीवन में किस प्रकार लागू किया जा सकता है इसके बारे में भी बताता है। यदि कोई बात दूसरों से नहीं बोल सकते तो का जवाब गीता जीटीपी के जरिए मिल सकता है। समस्या का समाधान भी हो जाता है और किसी को बताना भी नहीं पड़ता है।

चैट जीपीटी क्या है और यह गीता जीपीटी को किस प्रकार टक्कर दे सकता है।

चैट जीपीटी 1 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल है, जिसे दूसरा गूगल माना जाता है। तकनीकी क्षेत्र में जानकारी रखने वाले युवा  और एक्सपर्ट इस साइट्स पर आजकल इसी की चर्चा कर रहे हैं। यह एक जेनरेटिव प्री ट्रेन ट्रांसफार्मर भाषा मॉडल है जिसे ओपन एआई ने विकसित किया सर्च बॉक्स में लिखे गए शब्दों को समझकर आर्टिकल ,टेबल, समाचार लेख, कविता जैसे फॉर्मेट में जवाब दे सकता है । पहली बार दो 2018 मैं प्रकाशित किया गया था इसका निर्माण प्रश्न उत्तर भाषा अनुवाद और पैराग्राफ निर्माण आदि के लिए किया गया था।

गीता जीपीटी चैट जीपीटी को किस प्रकार टक्कर दे सकता है।

टेक्नोलॉजी की दुनिया में मार्केट में हर दिन कुछ नया आविष्कार होते रहता है। चैटबॉट और गूगलबाॅट के बाद (Geeta GPT) AI चैटबाॅट पेश किया गया जो चैट जीपीटी और गूगलबॉट की तरह कार्य करता है। और लोगों की परेशानी का समाधान भी देता है, जो भगवद गीता से प्रेरित है। इससे इस तरह से कार्य किया गया है जो भी भारतीय समुदाय को ध्यान में रखकर गलत कार्य किए गए हो यह एआई चैटबॉट भगवत गीता से परामर्श करके उत्तर देता है। गीता जीपीटी चैट जीपीटी को टक्कर दे सकता है क्योंकि यह जीवन की समस्याओं का समाधान गीता के अनुसार देता है जिससे कि जीवन की समस्याओं का समाधान आसानी से हो सकता है। और अब बहुत सारे यूजर्स चैट जीपीटी की जगह गीता जीपीटी पर अपनी समस्याओं के समाधान ढूंढते हैं।

गीता से जुड़े कई अन्य चैटबाॅट मौजूद है

एक अन्य टूल www. bhagavadGita.ai है जो यूजर्स को किसी भी समस्या का सामना करने के लिए ‘कृष्ण से पूछने का अनुभव देता है’।

इसके अलावा www.gitagpt.in जैसे चैटबॉट हैं। इन चैटबाॅट से ‘जीवन का अर्थ क्या है?’ सवाल पूछ सकते हो।

FAQ– गीता जीपीटी ए आई

गीता जीपीटी क्या है?

गीता जीपीटी एआई टेक्नोलॉजी हैं।

गीता जीपीटी को किसने विकसित किया?

गीता जीपीटी को गूगल सॉफ्टवेयर इंजीनियर सुकरू साईं विनीत ने विकसित किया।

गीता जीपीटी को कब लांच किया गया?

गीता जीपीटी को फरवरी 2023 में लांच किया रहा है।

गूगल एआई क्या है?

गूगल एआई एक तरह की चैटबोट सर्विस है।

गीताजीपीटी आने से किसको नुकसान है?

गीता जीपीटी आने से चैट जीपीटी को नुकसान हो सकता है।

Conclusion

गीता जीपीटी एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है। रोजमर्रा की समस्याओं को सुलझाने का। इसका उपयोग करके समस्याओं का समाधान करके जीवन में खुश रह सकते हैं। जो बात किसी से ना कर सके उसका समाधान भी इस पर पा सकते हैं।

5/5 - (2 votes)

Leave a comment