घर बैठे मोबाइल से Paytm KYC कैसे करें 2022।paytm kyc kaise kare.

नमस्ते दोस्तों,

क्या आप ऑनलाइन transaction करने के लिए Paytm का उपयोग करते हो। परंतु अब आपको Paytm में KYC करनी पड़ती है तो आज के इस लेख में आपको paytm kyc kaise kare 2022 (Paytm KYC कैसे करें) जानकारी देने वाला है।

पहले जब यह ऐप लॉन्च होवा था तब इसमें कोई भी KYC कि जरूर नहीं थी परंतु अब आपको Paytm में कैश ट्रांसफर करने के लिए और अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए आपको Paytm में KYC जरूरी है।

Paytm payment Bank में अपना अकाउंट बनाना चाहते हो तो उसके के लिए आपको Paytm कि full Kyc करानी होगी।

तो आज का यह लेख घर बैठे मोबाइल से Paytm KYC कैसे करें (paytm kyc kaise kare) बहुत ही मजेदार रहे ने वाला है तो जल्दी से जरू करते हैं।

1. KYC क्या होता है.

KYC का पूरा नाम Know Your customer है जिस का मतलब होता है कि अपने ग्राहक को जानना होता है। KYC इसीलिए करवाई जाती है कि आपने ग्राहकों पूरी तरह से जान सके और कस्टमर की पहचान पूरी तरह से वेरीफाइ कर सके।

इसी प्रकिया को KYC कह सकते हो और आप जिन documents को आपने साथ KYC करवाने की लिए ले जाते हैं उस document को KYC documents कह सकते हो।

हमारे कई सारे काम करने के लिए हमे KYC करवानी होगी है। जैसे कि विविध बैंक अकाउंट में, सिम लेने के लिए, लोन लेने के लिए इत्यादि।

2. KYC के कितने प्रकार होते हैं.

आप आपको जान हो कि KYC के 3 प्रकार होते हैं जो नीचे दिए गए हैं।

1. minimum KYC

2. Self KYC

3. Full KYC

1. Minimum KYC क्या होता है।

मिनिमम KYC हम घर बैठे आपने Paytm App से कर सकते हो। यह मिनिमम KYC 24 months के लिए valid रहेती है। जो आपको Paytm कि ज्यादा सुविधा के लिए आपको फजियात आपको Paytm full KYC करानी होगी।

Minimum KYC कैसे करें

यह Paytm KYC करने का सबसे आसान तरीका है और इसे करने के लिए ज्यादा जानकारी होने की कोई जरूरत नहीं है। आप नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करके उसे आप Paytm KYC कर सकते हो।

1. सर्व प्रथम चरण में आपको मोबाइल Paytm App Install करना होगा किन्तु आपके मोबाइल में पहले से ही Paytm App है तो उसे अपडेट करले।

2. फिर आप Paytm app को ओपन करे और लॉगिन कर ले।

3. Paytm App को ओपन करने के बाद आपको प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे और जो आपको Paytm के Home Page में KYC का विकल्प देखता है तो फिर उस पर क्लिक करे।

4. फिर आपको complete Your Minimum KYC और Active wallet का विकल्प देखता है।

5. उसके बाद आपको Minimum KYC पूरा करने के लिए आपको 4 document में से किसी एक को चुनना होगा जैसे कि मेरे पास वोटर आईडी है तो में यह चूनुगा।

6. उसके के बाद आपको 2 कॉलोम में आपको full KYC और वोटर आईडी दिखाई दे रहा होगा।

7. फिर सारी जानकारी देने के बाद i agree के बॉक्स में टिक करे और सबमिट बटन पर क्लिक करे।

फिर आपका Minimum KYC का काम पूरा होता है और फिर आप सारे फीचर का आनंद लें सकते हो।

2. Self KYC 

मित्रो, कई लोग आपने आधार कार्ड से आपने Paytm में KYC करने का प्रयास करते हैं और इसकी वैलिडिटी मिनिमम KYC कि जितनी ही आपको देखने को मिलती है।

Self KYC कैसे करते हैं।

आधार कार्ड से आपने Paytm कि KYC करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा तो चलिए शुरू करते हैं।

  • सबसे पहले आपने मोबाइल में Paytm App है तो उसे ओपन करे या यह ऐप है तो उसे अपडेट करे।
  • पेटीएम को ओपन करे और मोबाइल नंबर से लॉगिन करे।
  • फिर प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे।
  • उसके बाद अपना आधारकार्ड नंबर डाले और OTP पर क्लिक करे।
  • फिर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर में एक OTP आया उसे डाले।
  • फिर आपको आपने आधारकार्ड से जोड़ी होई कुछ माहिती दिखाई देगी फिर उसे कन्फ्रोम करे।
  • फिर आपको कुछ माहिती देनी होगी उसे सही तरीके से भरे और सबमिट करें।

आपको बधाई हो आपकी सेल्फ या आधारकार्ड से आपकी Paytm से KYC  हो चुका है।

3. paytm kyc kaise kare (Full KYC)

मित्रो अब में आपको Paytm कि full KYC कैसे करते हैं उसकी पूरी माहिती आपको अब मिलने वाली है इसकी वैलिडिटी 24 महीने से ज्यादा आपको मिलती हैं और कुछ नई फीचर का लाभ ले सकते हो। तो चलिए शुरू करते हैं

1. Paytm कि full KYC करने के लिए आपको Paytm App ओपन करे और उसके बाद आपको एक Nearby KYC Point का विकल्प देखने को मिलता है उस पर क्लिक करे।

2. फिर आपके सामने जितने ने भी Paytm Store होगे उसने नाम, नंबर, ऐड्रेस आपको मिल जाते हैं।आप चाहे है तो आप उनसे कांटेक्ट कर के माहिती ले सकते हो।

3. Nearby KYC Point में आप KYC करने के लिए आपको कुछ Documents लेकर जाना होगा। खाश करके आप वोटर आईडी कार्ड ले जाना ना भूले।

4. आप अपना वोटर कार्ड भूल गई हो तो Paytm agent आपको एक फॉर्म No.60 आपको दे देगा।

5. फिर आपको उस फ्रॉम में मागी हर जानकारी को अच्छी तरह से fill करना होगा और उसको सबामिट करदे।

6. फिर आपकी full KYC हो चुकी है फिर आपका Paytm agent के द्वारा उसे वेरिफिकेशन प्रकिया पूरी कर देता है।

Full KYC के फायदे

क्या आपने Paytm की full KYC कर वाली है या अभी भी बाकी है तो आपको यह नहीं पता होगा कि Full KYC के फायदे क्या हो सकते हैं तो इसके फायदे नीचे दिए गए हैं।

1. Paytm कि full KYC के बाद आप आपने वॉलेट में से जितना चाले उतना पैसा खर्च कर सकते हो।

2. Full KYC होने के बाद आप 12 million से ज्यादा दुकानदार को पेमेंट बड़ी आसानी से भुगतान कर सकते हो।

3. Full KYC के बाद आप अपने मित्रो या एक वॉलेट से दूसरे वॉलेट और बैंक में पैसे की लेन देन बड़ी आसानी से कर सकते हो।

4. आप अपने Paytm wallet में एक लाख से ज्यादा पैसे रख सकते हो।

5. फिर आप आपने Paytm में एक Paytm banking services का उपयोग कर सकते हो।

Paytm minimum KYC फायदे.

तो चलिए अब आपको बता देता हूं कि Paytm minimum KYC के क्या फायदे होते हैं।

1. मिनिमम KYC करने के बाद आप कोई भी ऑनलाइन शॉपिंग और वेबसाइट में आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हो।

2. इस KYC के बाद आप 12 Million तक दुकानदार को पेमेंट सफल तरीके से कर सकते हो।

3. आप आपने Paytm wallet में हर महीने 10,000 तक रुपए रख सकते हो।

Read also

OTP kya hota hai.

Website kya hai.

MS word kya hota hai.

PhonePe UPI ID Delete kaise kare.

FAQs: paytm kyc kaise kare

Paytm KYC kaise kare घर बैठे?

Paytm KYC घर बैठे करने के लिए आप Minimum KYC कर सकते हो यह एक आसान तरीका है।

क्या हम बिना केवाईसी के पेटीएम चला सकते हैं?

आप Paytm का उपयोग आॅनलाइल पैसा भेज ने में उपयोग करते हो तो आपने Paytm Wallet में से पैसा निकाने के लिए आपको KYC जरू पड़ेगी।

केवाईसी कराने से क्या फायदा?

KYC करने से आप अपनी माहिती Certified करते हो जिसे आपका अकाउंट Safe रहे सकता है।

पेटीएम केवाईसी के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

Paytm KYC के लिए आपको 4 Document में से आप के पास एक भी डॉक्यूमेंट हो तो भी चलता है। जैसे कि आधारकार्ड, वोटर आईडी।

निष्कर्ष

मुझे पूरी उम्मीद है कि आज आपने घर बैठे मोबाइल से Paytm KYC कैसे करें (paytm kyc kaise kare) पूरी जानकारी प मिल चुकी होगी और इसके बारे में आपको कोई भी प्रश्न हो तो हमे कॉमेंट करे के जान कर सकते हो।

Free Joining ForumsVisit Now
YouTube channelVisit Now

आपको यह लेक paytm kyc kaise kare अच्छा लगा हो तो आपने मित्रो या social media में शेर करना ना भूले।

Thank you for reading my article…

Rate this post

Leave a comment